जयपुर.आबकारी विभाग ने इस बार शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की है. प्रदेश भर में कुल 7665 शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चल रही है. दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी. प्रदेश भर में करीब 30,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. राजस्थान में शराब की दुकानों को लेने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है.
पढ़ें:JCTSL के एमडी और सहायक लेखाधिकारी को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, रिश्वत देने वाला निजी ट्रांसपोर्टर भी चढ़ा हत्थे
ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में शराब कारोबारियों के बीच इस तरह की होड़ मची हुई है कि बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई जा रही हैं. हनुमानगढ़ जिले में 72 लाख रुपए की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली लगी है. हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईया गांव में एक शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली लगा दी गई. जिसको देखकर सभी अचंभित हो गए. इस दुकान की बोली 72.65 लाख रुपए से शुरू की गई थी.
हालांकि प्रतिस्पर्धा के चलते बोली तो लगा दी गई लेकिन इतनी बड़ी रकम देना संभव नहीं है. जितनी बोली लगाई जाती है उसका 2 प्रतिशत राशि 3 दिन के अंदर आबकारी विभाग में जमा करवाना होता है. आबकारी विभाग ने बोली लगाने वाले को 3 दिन का वक्त दिया है जिसके बाद बोली लगाने वाली फर्म या व्यक्ति को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. 3 दिन से शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चल रही है. जिसमें सबसे ज्यादा बोली 510 करोड़ रुपए लगाई गई है.
इस दुकान की बोली सुबह 11:00 बजे शुरू हुई थी जो देर रात 2:00 बजे तक चली. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार की दो महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते यह दुकान 510 करोड़ रुपए में किरण कंवर के नाम से उठाई गई है. महिला को 2% राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. पैसे जमा नहीं करवाने पर कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग की ओर से जारी ऑनलाइन शराब दुकान नीलामी प्रक्रिया के तीसरे दिन 1140 दुकानें नीलाम हुई हैं. जिसमें 1721 करोड़ रुपए की बिड़ लगी है. इन सभी दुकानों का कुल बिड प्राइज 1315 करोड़ रुपए था. शराब दुकानों की ई-ऑक्शन के दो चरण शेष हैं. यह दोनों चरण 9 मार्च और 10 मार्च को होंगे.
बता दें कि पहले दिन 1279 दुकानों के लिए नीलामी हुई थी तो वहीं दूसरे दिन 1160 दुकानों के लिए नीलामी हुई. नीलामी में जबरदस्त रुझान आने से आबकारी अधिकारियों में खुशी है. पहले दिन आबकारी विभाग ने न्यूनतम रिजर्व प्राइस की तुलना में 550 करोड़ रुपए की अधिक बोली प्राप्त की है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के मुताबिक शराब कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. पहले दिन बुधवार को जयपुर शहर में शराब का एक ठेका निर्धारित दर से 3 गुना अधिक राशि में छुटा है.
शहर के पांच्यावाला इलाके में एक दुकान की नीलामी 21 घंटे की नीलामी प्रक्रिया में दुकान छुटी. 2 करोड़ 64 लाख रुपए की दुकान 6 करोड़ 1000 रुपये में बिकी है. शराब दुकानों की नीलामी के पहले दिन प्रदेश में 1669 में से 1279 दुकानों की बिक्री हुई. इन 1279 दुकानों के लिए रिजर्व प्राइज 1724.46 करोड़ थी. इसके विपरीत 2273.31 करोड़ रुपए में दुकानें छुटी हैं. निर्धारित राशि से 548.88 करोड़ रुपए की अधिक बोली छुटी है.
आबकारी विभाग को उम्मीद जगी है कि अब 5 दिन नीलामी में अच्छा राजस्व मिल सकेगा. शराब की दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी में कुछ दुकानों पर जबरदस्त कंपटीशन भी देखने को मिल रहा है.