जयपुर.प्रदेश में गुरुवार की सुबह 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11,651 पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 264 पहुंच चुका है.
प्रदेश में गुरुवार को 51 नए कोरोना केस चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 14, अलवर 2, बारां से 1, भरतपुर से 1, बीकानेर से 1, चूरू से 1, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 16, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 8, कोटा से 2, सवाईमाधोपुर से 1 और टोंक से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
यह भी पढ़ें.बीकानेर: एक दिन में दो महिलाओं की कोरोना से मौत, नहीं रुक रहा संक्रमण
वहीं बीते 12 घंटों में भरतपुर के 1, दौसा के 1, जयपुर के 2 और अन्य राज्य के एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. प्रदेश में अब तक 2791एक्टिव केस मौजूद हैं और 8,596 मरीज रिकवर हो चुके हैं. साथ ही इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3281 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही प्रदेश में अबतक 5,43,312 लोगों की सैंपलिंग की गई है. जिसमें 5,27,864 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोविड लैब तक पहुंचा कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल की कोरोना जांच लैब से भी लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 12 घंटों में लैब की सीनियर प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले लैब के 6 से अधिक स्टाफ इसकी जद में आ चुका है. वहीं महात्मा गांधी अस्पताल के चार हेल्थ वर्कर और मेट्रो मास हॉस्पिटल के एक चिकित्सक भी पॉजिटिव पाया गए हैं.