जयपुर.प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए. वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,11,620 पहुंच गया है. बात की जाए बीते 24 घंटों की तो कुल 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2,727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 40, अलवर से 21, बांसवाड़ा से 9, बारां से 9, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 34, बीकानेर से 4, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 22, दौसा से 2, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 19, गंगानगर से 4, हनुमानगढ़ से 4, जयपुर से 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.