राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 3,11,620 पहुंचा - कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 509 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए. वहीं, गुरुवार को 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,11,620 पहुंच गया है.

जयपुर में कोरोना के मामले, total covid 19 cases in jaipur
प्रदेश में कोरोना के 509 नए मामले आए सामने

By

Published : Jan 7, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए. वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,11,620 पहुंच गया है. बात की जाए बीते 24 घंटों की तो कुल 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2,727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

CORONA UPDATE 1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 40, अलवर से 21, बांसवाड़ा से 9, बारां से 9, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 34, बीकानेर से 4, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 22, दौसा से 2, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 19, गंगानगर से 4, हनुमानगढ़ से 4, जयपुर से 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

पढ़ें-सीएम ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- DFC का 42 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है

वहीं, जालौर से 1, झालावाड़ से 18, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 43, करौली से 3, कोटा से 31, नागौर से 25, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 31, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 4, सिरोही से 6, टोंक से 3 और उदयपुर से 31 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 1425 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,468 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details