जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर एक्टिव सर्विलांस करेंगी और लोगों को कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक करेंगी.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोरोना का प्रसार ज्यादा है और यहां जांचों की संख्या कम है. इन राज्यों के लिए 5 हजार जांचें प्रतिदिन राजस्थान में करने का फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 2 मार्च तक प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज विभाग ने 25 हजार 250 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है और आने वाले दिनों में यह लक्ष्य 40 हजार तक पहुंच जाएगा.
पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर
14 हजार जांचें रोज
रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 13-14 हजार जांचें प्रतिदिन हो रही हैं. प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर ली गई है और जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संबंधी जांच होने लगेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने की तादात भी 75 फीसदी से ज्यादा है. कोरोना रिकवरी में राजस्थान देश भर में पहले पायदान पर है. प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर भी 2.28 फीसदी ही है.