राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात - Jaipur Municipal Corporation Election

जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को 1500 बूथों पर मतदान होना है. इसको देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. चुनाव के लिए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Rajasthan Police News,  Rajasthan Municipal Corporation Election
5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

By

Published : Oct 28, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में 29 अक्टूबर को निगम चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान किया जाएगा. निगम चुनाव के प्रथम चरण में राजधानी जयपुर में 1500 बूथ पर मतदान होगा, जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में पुलिस जाप्ते के साथ ही होमगार्ड, आरएसी, क्विक रिस्पांस टीम समेत विभिन्न कंपनियों को तैनात किया गया है.

5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

इसके साथ ही पुलिस की मोबाइल पार्टियों का गठन किया गया है, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का काम करेंगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में निगम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कोविड गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.

पढ़ें-तीन नगर निगमों में पहले चरण का मतदान कल, 16 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 951 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल

इसके साथ ही मतदान केंद्र पर सुपरवाइजरी ऑफिसर, मोबाइल पार्टी, रिजर्व पार्टी, क्विक रिस्पांस टीम के साथ ही विभिन्न कंपनियों को तैनात किया जाएगा. वहीं, जिन थाना क्षेत्रों में मतदान केंद्र हैं वहां पर अतिरिक्त फोर्स को भी स्टैंडबाई मोड पर रखा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा.

राहुल प्रकाश ने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होमगार्ड और आरएसी के जवानों को भी वहां तैनात किया जाएगा. पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी लगातार फील्ड में घूम कर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details