राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था संभालने जाएंगे राजस्थान के 5 हजार होमगार्ड - haryana vidhan sabha election news

विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा ने राजस्थान से 5,000 होमगार्ड मांगे हैं. 7 दिन के लिए यह होमगार्ड हरियाणा विधानसभा चुनाव में काम संभालेंगे. चुनाव के दौरान सुक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ऐसा करना तय हुआ है.

जयपुर की खबर, विधानसभा चुनाव की खबर, सुरक्षा व्यवस्था की खबर, haryana asks for 5000 homme guards, haryana elections

By

Published : Sep 27, 2019, 12:57 PM IST

जयपुर.हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया में पर्याप्त सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से 5,000 होमगार्ड मांगे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए हरियाणा ने मांगी राजस्थान से मदद

हरियाणा की ओर से इस बारे में एक पत्र राजस्थान को भेजा गया है. इस पत्र में लिखा गया है कि फिलहाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए करीब 24,000 होमगार्ड की जरूरत है, लेकिन हरियाणा के पास 11,750 होमगार्ड ही हैं, ऐसे में इस कमी को देखते हुए 5,000 होमगार्ड राजस्थान से हरियाणा की ओर से मांगे गए हैं. बता दें कि इन सभी होमगार्ड को 7 दिन के लिए हरियाणा बुलाया जाएगा और इन्हें दिन के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा.

पढे़ं:विश्व पर्यटन दिवस: देश-दुनिया में झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर में लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक

इस पत्र के बाद राजस्थान के कानून व्यवस्था महानिदेशक ने भी गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें 5,000 होमगार्ड दिए जाने में कोई आपत्ति नहीं है. ऐसे में अब गृह विभाग की मंजूरी के बाद राजस्थान से हरियाणा जा रहे होमगार्ड, चुनाव करवाते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details