जयपुर.हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया में पर्याप्त सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से 5,000 होमगार्ड मांगे हैं.
हरियाणा की ओर से इस बारे में एक पत्र राजस्थान को भेजा गया है. इस पत्र में लिखा गया है कि फिलहाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए करीब 24,000 होमगार्ड की जरूरत है, लेकिन हरियाणा के पास 11,750 होमगार्ड ही हैं, ऐसे में इस कमी को देखते हुए 5,000 होमगार्ड राजस्थान से हरियाणा की ओर से मांगे गए हैं. बता दें कि इन सभी होमगार्ड को 7 दिन के लिए हरियाणा बुलाया जाएगा और इन्हें दिन के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा.