जयपुर. कोरोना वायरस की जंग में लगातार डटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए संस्कृति युवा संस्था की ओर से कॉटन के कपड़े से हस्त निर्मित फेस मास्क डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को भेंट किए गए है. संस्थान के पदाधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की और लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.
वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने भी संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया. संस्कृति युवा संस्था के तरुण भारती ने बताया कि कोरोना की जंग में जुटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए 50 हजार कॉटन के हस्त निर्मित मास्क पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को भेंट किए गए हैं. साथ ही संस्था की ओर से अब तक पुलिसकर्मी, मेडिकल कर्मी, मीडिया कर्मी और सफाई कर्मियों को भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं.