राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए वितरित किए 50 हजार मास्क

जयपुर में संस्कृति युवा संस्था की ओर से कोरोना की जंग में जुटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए 50 हजार कॉटन के हस्त निर्मित मास्क पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को भेंट किए गए हैं. साथ ही संस्था की ओर से अब तक पुलिसकर्मी, मेडिकलकर्मी, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मियों को भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं. इस दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने संस्था की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया.

jaipur news, corona virus, masks distributed
कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए वितरित किए 50 हजार मास्क

By

Published : Apr 12, 2020, 2:48 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस की जंग में लगातार डटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए संस्कृति युवा संस्था की ओर से कॉटन के कपड़े से हस्त निर्मित फेस मास्क डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को भेंट किए गए है. संस्थान के पदाधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की और लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए वितरित किए 50 हजार मास्क

वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने भी संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया. संस्कृति युवा संस्था के तरुण भारती ने बताया कि कोरोना की जंग में जुटे हुए पुलिसकर्मियों के लिए 50 हजार कॉटन के हस्त निर्मित मास्क पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को भेंट किए गए हैं. साथ ही संस्था की ओर से अब तक पुलिसकर्मी, मेडिकल कर्मी, मीडिया कर्मी और सफाई कर्मियों को भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना से 10वीं मौत, 11 साल की बच्ची ने जेके लोन में तोड़ा दम, 51 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 751

संस्था की ओर से गरीब और असहाय लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही संस्था के माध्यम से ही राजधानी के विभिन्न पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. इस दौरान संस्था के प्रत्येक सदस्य की ओर से दिए जा रहे योगदान को देखते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने भी संस्था के लोगों की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details