राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud in Jaipur: समाजवादी पार्टी के नेता से 50 लाख रुपए की ठगी, जानिए पूरा मामला...

जयपुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता से 50 लाख रुपए की ठगी का मामला (Fraud from Samajwadi Party leader in jaipur) सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud from Samajwadi Party leader in jaipur
Fraud in Jaipur

By

Published : Dec 11, 2021, 10:46 AM IST

जयपुर.राजधानी के सोडाला थाना इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता देवीलाल यादव से 50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला (Fraud from Samajwadi Party leader in jaipur) सामने आया है. इस संबंध में देवीलाल यादव ने सोडाला थाने में राधेश्याम, जागृति और अमित नमक 3 लोगों के खिलाफ एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसके बेटे सुनील का मध्य प्रदेश के एक एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर आरोपियों ने 50 लाख रुपए की ठगी कर ली. आरोपियों ने पीड़ित को मध्यप्रदेश में अच्छी जान पहचान होने का झांसा देकर और बड़े आराम से एमबीबीएस में एडमिशन करवाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद पीड़ित के बेटे सुनील का गलत तरीके से एमबीबीएस में एडमिशन करवा कर 50 लाख रुपए की राशि हड़प गए.

मध्य प्रदेश के एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद जब पीड़ित अपने बेटे को लेकर कॉलेज पहुंचा तब जाकर उसे उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने जयपुर पहुंच सोडाला थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों ने किस तरह से एमबीबीएस में एडमिशन कराने के दौरान धांधली की और किस तरह से दस्तावेजों में हेरफेर की गई, इस संबंध में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details