राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीया कुमारी बोलीं, राजस्थान के 50 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा - 50 lakh flag hoisting in Rajasthan

हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजस्थान में 50 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के बारे में सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इस अभियान को लेकर युवाओं, छात्रों और आम जनता में उत्साह है. इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.

50 lakh flag hoisting in Rajasthan under Har Ghar tiranga campaign, Diya Kumari claims to achieve target
हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजस्थान के 50 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा, लक्ष्य को लेकर ये बोलीं दीया कुमारी

By

Published : Aug 13, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर.राजस्थान में 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य (50 lakh flag hoisting in Rajasthan) है, जिसे पूरा किया जाएगा. ये कहना है सांसद और हर घर तिरंगा अभियान की प्रदेश संयोजक दीया कुमारी का. शुक्रवार को स्कूली छात्रों के बीच पहुंची दीया कुमारी ने कहा कि देश में ऐसा माहौल है कि हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ना चाहता है. 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने का जो लक्ष्य दिया गया है, इससे हर भारतीय जुड़ रहा है. देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.

इस साल देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है. 15 अगस्त, 2022 को हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे. लिहाजा, इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का एलान किया है. इसी अभियान के तहत जयपुर के महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल में सांसद दीया कुमारी ने शनिवार को ध्वजारोहण किया. इस दौरान अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्कूल कर्मचारियों को उपहार के रूप में तिरंगा भेंट किया गया.

राजस्थान के 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने को लेकर क्या बोलीं दीया कुमारी

पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सव, भीलवाड़ा में दिखा 108 मीटर लंबा तिरंगा

कार्यक्रम में दीया कुमारी ने जनता को ध्वज के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने और अभियान को सफल बनाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है, जिसे पूरा किया जाएगा. युवा पीढ़ी और खासकर स्कूली छात्र भी इस अभियान से जुड़े हैं. उनमें स्वतंत्रता संग्राम और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने को लेकर उत्साह है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी सहित प्रदेश भर में 9 से 13 अगस्त तक तिरंगा रैली और प्रभात फेरियां हुई. इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा अभियान' को सफल बनाने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीतों पर झूमते आए नजर

15 अगस्त को इंदिरा रसोई पर मुफ्त भोजन: जयपुर में 15 अगस्त को हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र की 10 इंदिरा रसोइयों और एक्सटेंशन काउंटर निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया (Free food at Indira Rasoi on 15th August) जाएगा. इस दौरान भोजन की हर थाली के शुल्क का भुगतान महापौर मुनेश गुर्जर अपने वेतन भत्ते से करेंगी. महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के शहरी क्षेत्र में कोई गरीब भूखा नहीं रहे, इस उद्देश्य को लेकर इंदिरा रसोई शुरू की. जिसमें 8 रुपए की रियायती दर पर पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. महापौर ने बताया कि मुफ्त भोजन की ये व्यवस्था 15 अगस्त और 26 जनवरी को लागू रहेगी. वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महापौर के नेतृत्व में रविवार सुबह गौरव यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा हटवाड़ा रोड लक्ष्मी नगर महादेव मंदिर से रवाना होगी.

पढ़ें:राजस्थान के बच्चों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 मिनट तक गाए 6 देशभक्ति गीत

पोकरण में निकाली तिरंगा रैली:पोकरण शहर के आदर्श विद्या मंदिर बालिका स्कूल से पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पूर्व विधायक शैंतानसिंह राठौड़, भाजपा नेता रमेश टावरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व शहरवासियों ने बाइक पर सवार होकर तिरंगा रैली का आयोजन (Trianga rally in Pokaran) किया. रैली शहर के प्रमुख मोहल्लों से गुजरी. तिरंगा बाइक रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. ग्राम पंचायत ओढ़ाणियां में सरपंच गजेन्द्र रतनू के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details