जयपुर.राजस्थान में 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य (50 lakh flag hoisting in Rajasthan) है, जिसे पूरा किया जाएगा. ये कहना है सांसद और हर घर तिरंगा अभियान की प्रदेश संयोजक दीया कुमारी का. शुक्रवार को स्कूली छात्रों के बीच पहुंची दीया कुमारी ने कहा कि देश में ऐसा माहौल है कि हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ना चाहता है. 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने का जो लक्ष्य दिया गया है, इससे हर भारतीय जुड़ रहा है. देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.
इस साल देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है. 15 अगस्त, 2022 को हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे. लिहाजा, इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का एलान किया है. इसी अभियान के तहत जयपुर के महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल में सांसद दीया कुमारी ने शनिवार को ध्वजारोहण किया. इस दौरान अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्कूल कर्मचारियों को उपहार के रूप में तिरंगा भेंट किया गया.
पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सव, भीलवाड़ा में दिखा 108 मीटर लंबा तिरंगा
कार्यक्रम में दीया कुमारी ने जनता को ध्वज के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने और अभियान को सफल बनाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है, जिसे पूरा किया जाएगा. युवा पीढ़ी और खासकर स्कूली छात्र भी इस अभियान से जुड़े हैं. उनमें स्वतंत्रता संग्राम और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने को लेकर उत्साह है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी सहित प्रदेश भर में 9 से 13 अगस्त तक तिरंगा रैली और प्रभात फेरियां हुई. इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा अभियान' को सफल बनाने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.