राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इलेक्ट्रॉनिक बसों को लाने की कवायद तेज, जल्द शामिल होगी 50 वाहन - परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान रोडवेज में पिछले कई महीनों से इलेक्ट्रॉनिक बसों को शामिल करने की कवायद की जा रही थी. इसके लिए राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 50 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें शामिल होंगी, इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है.

jaipur news, जयपुर समाचार
राजस्थान रोडवेज में जल्द शामिल होगी 50 इलेक्ट्रिक बसें

By

Published : Aug 2, 2020, 3:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 50 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होगी, इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार रोडवेज प्रशासन ने पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे. इसके बाद कुछ कंपनियों ने टेंडर में भाग भी लिया था. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश के बाद रोडवेज प्रशासन ने बच्चों को लाने की तैयारी शुरू कर दी है.

राजस्थान रोडवेज में जल्द शामिल होगी 50 इलेक्ट्रिक बसें

इन बसों के लिए विभिन्न संस्थाओं पर चार्जर प्वॉइंट भी बनाए जाएंगे. क्योंकि, दिल्ली के अंतर्गत प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई राज्यों को इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात दी गई थी. लेकिन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में इलेक्ट्रॉनिक बसें शामिल नहीं हो पा रही थी.

पढ़ें-राजस्थान पुलिस विभाग के 44 RPS अधिकारियों के तबादले, तबादला सूची जारी

टेंडर प्रक्रिया में आवेदक रुचि भी नहीं दिखा रहे थे, इसका सबसे बड़ा कारण रेट ज्यादा होना भी बताया जा रहा था. लेकिन अब राजस्थान रोडवेज द्वारा दोबारा से टेंडर प्रक्रिया को शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details