राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Roadways: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले, रोडवेज के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक और 50 सीएनजी बसें जल्द होंगी शामिल

पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बाद परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक 50 सीएनजी बसें जल्द शामिल की जाएंगी. परिवहन मंत्री ओला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राेडवेज कर्मचारियों को 7 वें वेतनमान (7th pay commission) का लाभ दिया जाएगा.

Transport Minister Brijendra Ola news
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला

By

Published : Dec 1, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर. राज्य के नए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला (Transport Minister Brijendra Ola news) ने कहा कि राजस्थान रोडवेज के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक 50 सीएनजी बसें जल्द शामिल की जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को महीने के पहले दिन वेतन मिलेगा. मृतक आश्रितों को 31 दिसंबर तक अनुकंपा नियुक्ति दे दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को 7वें वेतनमान (7th pay commission) का लाभ दिया जाएगा.

रोडवेज की कार्यप्रणाली समझते हुए नए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि महीने की 1 तारीख को कर्मचारियों को तनख्वाह देना शुरू कर दिया है. रिटायर्ड कर्मचारियों के जुलाई माह तक का बकाया परिलाभ का भुगतान कर दिया गया है. इसी वित्तीय वर्ष में यह कोशिश रहेगी कि जिस दिन कर्मचारी रिटायर हो, उससे पहले उनके परिलाभ भुगतान की पूरी तैयारी कर ली जाएगी.

रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी इलैक्ट्रॉनिक बसें

पढ़ें- Rajasthan Budget में परिवहन विभाग को लेकर हुई अहम घोषणाएं, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को दी राहत

मंत्री बृजेंद्र ओला ने कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सातवां वेतनमान (7th pay commission) का लाभ सभी कर्मचारियों को देने के पक्ष में है. इस संबंध में दूसरे राज्यों के मॉडल का भी अध्ययन किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को दी गई राहत रोडवेज पर भार बढ़ रहा है. इससे उबरने को कोशिश की जा रही है. रोडवेज को हर महीने 66 करोड़ का घाटा हो रहा है. रोडवेज की स्थापना लाभ कमाने की दृष्टि से नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि रोडवेज के बेड़े में बड़ी संख्या में बसें कंडम हो चुकी हैं. जल्द 50 इलेक्ट्रिक और 50 सीएनजी बसें खरीदी जाएंगी.

नई बसें खरीदने का दावा खाचरियावास ने भी किया था

हालांकि, नई बसें खरीदने के दावे पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी किए थे. लेकिन अब तक नई बसों की सुविधा नहीं मिल पाई है. इस पर मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि आने वाले सप्ताह में प्रबंध मंडल की मीटिंग प्रस्तावित है. मीटिंग में नई बसें खरीदने को लेकर अंतिम निर्णय भी हो जाएगा. नई बसों के साथ-साथ नए कर्मचारियों की भर्ती को लेकर किए गए सवाल पर बृजेंद्र ओला ने कहा कि बड़ी संख्या में मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. कोशिश यही है कि इस 31 सितंबर तक जितने भी अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पेंडिंग है, उनका निपटारा कर दिया जाए. वहीं उन्होंने बताया कि रोडवेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए विभाग ने 500 करोड़ का लोन लिया है. करीब 250 करोड़ मिल गया है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details