जयपुर. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा काम धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर में वैक्सीनेशन के लिए 50 ऐसे सेंटर का चयन किया जा रहा है जहां वैक्सीनेशन से जुड़ा काम किया जाएगा. इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से सेंटर और सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जयपुर में बनेंगे 50 सेंटर्स जयपुर में वैक्सीनेशन का काम देख रहे सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर जिले में वैक्सीनेशन से जुड़े काम को लेकर 50 सेंटर तैयार किए जाएंगे और चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर के वार्ड नंबर 56 में स्थित एक डिस्पेंसरी में मॉडल सेंटर भी तैयार किया है जहां 3 कमरे वैक्सीनेशन को लेकर तैयार किए गए हैं.
पढ़ेंःअलविदा 2020 : कोरोना संक्रमण ने लोगों को किया 'लॉक'...पुलिस ने अपराध को किया 'डाउन'
जिसमें एंट्री गेट वेटिंग रूम ऑब्जरवेशन रूम और वैक्सीनेशन रूम तैयार किया गया है इसके अलावा इन सेंटर्स पर मौजूद मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है और इन्हीं मेडिकल स्टाफ की ओर से वैक्सीनेशन से जुड़ा काम जयपुर में पूरा किया जाएगा.
सीएमएचओ ऑफिस में होगा स्टोरेज:
वहीं, जब वैक्सीन जयपुर पहुंचेगी तो सबसे पहले इसे जयपुर के सीएमएचओ ऑफिस में तैयार किए गए स्टोरेज सेंटर पर रखा जाएगा. इसके लिए तीन स्टोरेज सेंटर तैयार किए गए हैं. जहां एक बार में 10 लाख वैक्सीन को स्टोरेज किया जा सकता है. इसके अलावा जयपुर से ही अन्य जिलों में ट्रांसपोर्ट के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी. जिसके लिए छोटे बॉक्स तैयार किए गए हैं. जहां एक निश्चित तापमान पर कुछ समय के लिए वैक्सीन को रखा जा सकता है.