ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त को 5 साल की सजा - बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त को 5 साल की सजा,

बच्ची से छेड़छाड़ मामले में पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने अभियुक्त को 5 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त को 5 साल की सजा, 5-years-imprisionment
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:43 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-5 ने तीन साल की बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त निजामुद्दीन को पांच साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत अभियुक्त पर बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि पीड़िता की मां ने 2 फरवरी 2015 को सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह सुबह नौ बजे छत पर बिस्तर सुखाने गई थी. उसने देखा की छत पर अभियुक्त उसकी तीन साल की बेटी से अश्लील हरकत कर रहा था.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पाली में तुगलक वंश और सुभाषचंद्र बोस की यादें, विरासत में मिले मुहरों-सिक्कों की एक बुजुर्ग लगा रहे प्रदर्शनी

इस पर उसने पड़ोस की महिला की सहायता से अभियुक्त को पकड़ लिया, लेकिन मुल्ला ने आकर अभियुक्त को फरार करा दिया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. जिसपर पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-5 ने अभियुक्त निजामुद्दीन को पांच साल की जेल और बीस हजार का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details