जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में एक 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. रविवार को सांगानेर सदर थाना इलाके में नाले के पास सुनसान जगह पर एक बोरे में बच्ची का शव बरामद हुआ है.
जयपुर में 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या बच्ची शनिवार शाम को घर से गायब हो गई थी. इसके बाद शनिवार रात को बच्ची के परिजनों ने सांगानेर सदर थाने में बच्ची के गायब होने का मामला दर्ज करवाया था. आज बक्सावाला में नाले के पास सुनसान जगह पर बच्ची की शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए.
शरीर पर हैं चोट के निशान
बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. वही सिर में भी गहरी चोट का निशान मिला है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने बच्ची के सिर पर भी वार किया था. मृतक बच्ची का नाम जाह्नवी बताया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं इलाके में लोगों से भी पूछताछ कर मामले में सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बच्ची के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Corona से राजस्थान में 5वीं मौत, जयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा
शनिवार से ही गायब थी बच्ची
बच्ची लॉकडाउन के चलते अपने घर में ही खेल रही थी और शनिवार शाम को अचानक घर से गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में भी काफी तलाश किया. लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.