जयपुर.राजधानी के सोडाला थाना इलाके में मंगलवार को राकड़ी स्थित मंदिर में केयर टेकर की हत्या करने की वारदात का खुलासा करने के लिए जयपुर पुलिस की 5 स्पेशल टीम लगातार जुटी हुई है. पुलिस की तरफ से प्रकरण में अब तक की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि केयर टेकर गिर्राज के जरिए मंदिर परिसर में चोरी छुपे शराब पीने पर कुछ युवकों को टोका गया था. ऐसे में आक्रोश में आकर युवकों के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि हत्या की वारदात का खुलासा करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के सुपरविजन में पांच स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जिसके तहत डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर वारदात स्थल पर स्पेशल टीम के साथ कैंप कर रहे हैं. इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने का काम एक अलग टीम कर रही है.