जयपुर. राजस्थान पुलिस सेवा के 5 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होंगे. इसके लिए यूपीएससी दिल्ली में आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन को लेकर बोर्ड बैठक हुई. बैठक में आरएएस के 15 नामों पर विचार किया गया. आरपीएस भरत लाल मीणा का नाम इस बार भी सीलबंद लिफाफे में रखा गया.
संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में पदोन्नति बोर्ड की बैठक में वरिष्ठता के आधार पर मनीष त्रिपाठी, सुधीर जोशी, राजकुमार चौधरी और सुरेंद्र सिंह के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो वरिष्ठता के आधार पर उनका प्रमोशन किया जा सकता है. बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य और डीजीपी एमएलए लाठर शामिल हुए.
हालांकि, इस बार भी आरपीएस भरत लाल मीणा का नाम बंद लिफाफे में रखा गया है. बता दें कि यह तीसरी बार है जब भरत लाल मीणा का नाम बंद लिफाफे में रखा गया है. भरत मीणा पर पूर्व में कथित भ्रष्टाचार का मामला है, जिसको लेकर हर बार भरत मीणा को प्रमोशन में रुकावट आ जाती है.
केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही राजस्थान में घर बैठे मिल सकेंगे लर्निंग लाइसेंस...
प्रदेश में लाइसेंस बनवाने वाले सालाना 5 लाख लोगों को परिवहन विभाग की ओर से राहत देने की तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग अब आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस देने की तैयारी कर रहा है. इस प्रोजेक्ट पर विभागीय स्तर पर तैयारी भी हो चुकी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसे प्रदेश में लागू भी कर दिया जाएगा.