राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव...पुलिस लाइन में भी 3 जवान संक्रमित

जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना से संक्रमित कैदियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार देर रात जारी हुई लिस्ट में भी जयपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जयपुर पुलिस लाइन में 3 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव, Jaipur News, Rajasthan News, Corona positive in Jaipur Central Jail
जयपुर में 5 कैदी और 3 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 28, 2020, 11:57 AM IST

जयपुर. सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर थमने का नाम की नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार देर रात जारी हुई लिस्ट में भी जयपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जयपुर पुलिस लाइन में 3 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी पुर्व में पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

जयपुर में 5 कैदी और 3 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए कैदियों को जेल में ही बनाए गए कोविड-19 वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, जो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. इसके अलावा संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में जिस बैरक में रह रहे थे, उसे सेनेटाइज करवाया गया है. साथ ही वहां रहने वाले अन्य दूसरे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना जांच करवाई जा रही है.

पढ़ेंःउदयपुर के रमेश की दुबई में कोरोना वायरस से मौत, परिजनों ने पुतला बनाकर किया बेटे का अंतिम संस्कार

बता दें कि, सेंट्रल जेल में बुधवार को 5 कैदियों के संक्रमित मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस लाइन में 3 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर पुलिस के कुल संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 17 हो गई है. प्रदेश में अन्य जिलों की तुलना में जयपुर पुलिस के जवान कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित हुए हैं. हालांकि, पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के जो नए केस सामने आए हैं, वो गत दिनों पूर्व पॉजिटिव मिले 4 जवानों के संपर्क में आने से हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details