राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: सोमवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत, जयपुर में बढ़े केस... लेकिन जल्दी हो रहे रिकवर - rajasthan news

राजस्थान में कोरोना (Rajasthan Corona Update) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी 9236 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण से 5 लोगों की मौत भी हुई है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Jan 17, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 2:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना (Rajasthan Corona Update) पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9000 के पार रहा. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई. राजस्थान में 9236 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत (5 people died of corona) हो गई. पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा 2327 मामले राजधानी जयपुर के हैं.

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9010 हो गया है. सोमवार को जयपुर में तीन, अलवर और बारां में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. वहीं नए पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो प्रदेश में भले ही आंकड़ा रविवार की तुलना में कम होकर 9236 रहा, लेकिन राजधानी में आंकड़ा 2000 के पार जा पहुंचा. प्रदेश में सर्वाधिक 2327 नए पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिले.

जल्दी हो रहे रिकवर

पढ़ें.Rajasthan BJP Protest : फिर चलाया भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान, टूटी कोरोना गाइडलाइन...

यहां सबसे ज्यादा झोटवाड़ा क्षेत्र में 98 केस दर्ज हुए. वैशाली में 92, मानसरोवर में 75, सोडाला में 94, जवाहर नगर में 56, शास्त्री नगर में 64, मुरलीपुरा में 96, प्रताप नगर में 49, मालवीय नगर में 57 केस दर्ज हुए, जबकि 60 पॉजिटिव मरीज ऐसे भी हैं जिनके एड्रेस की जानकारी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें.गजब! 5 माह पहले हुई महिला की मृत्यु, वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आ गया मैसेज...सर्टिफिकेट भी जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से कोरोना केसेस में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक इसमें कमी आएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से रोकथाम के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन चल रहा है. संक्रमण का इफेक्ट वैक्सीन लगने के कारण कम हुआ है. यही वजह है कि लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं.

दवाई लेने पर 3 दिन में ही उन्हें आराम मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में 18 से 44 और इससे ऊपर आयु वर्ग का वैक्सीनेशन बहुत अच्छा चल रहा है. 15 से 17 वर्ष की आयु के लगभग 50 फ़ीसदी कवर किए जा चुके हैं. और अगले 10 से 15 दिन में 100 प्रतिशत अचीव कर लिया जाएगा. इसके लिए अब स्कूलों में जाकर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

प्रदेश में सोमवार को 5894 केस रिकवर भी हुए हैं. वर्तमान में 66742 एक्टिव केस हैं, जबकि 18 से 44 और इससे ऊपर आयु वर्ग के 8 करोड़ 89 लाख 88 हज़ार 225 के वैक्सीनेशन किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details