जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना (Rajasthan Corona Update) पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9000 के पार रहा. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई. राजस्थान में 9236 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत (5 people died of corona) हो गई. पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा 2327 मामले राजधानी जयपुर के हैं.
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9010 हो गया है. सोमवार को जयपुर में तीन, अलवर और बारां में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. वहीं नए पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो प्रदेश में भले ही आंकड़ा रविवार की तुलना में कम होकर 9236 रहा, लेकिन राजधानी में आंकड़ा 2000 के पार जा पहुंचा. प्रदेश में सर्वाधिक 2327 नए पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिले.
पढ़ें.Rajasthan BJP Protest : फिर चलाया भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान, टूटी कोरोना गाइडलाइन...
यहां सबसे ज्यादा झोटवाड़ा क्षेत्र में 98 केस दर्ज हुए. वैशाली में 92, मानसरोवर में 75, सोडाला में 94, जवाहर नगर में 56, शास्त्री नगर में 64, मुरलीपुरा में 96, प्रताप नगर में 49, मालवीय नगर में 57 केस दर्ज हुए, जबकि 60 पॉजिटिव मरीज ऐसे भी हैं जिनके एड्रेस की जानकारी नहीं मिल पाई है.