जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के बावजूद भी लोग बेहद लापरवाही बरतने में लगे हुए हैं. नेपाल निवासी 5 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देने के बाद भी वे चोरी-छिपे ट्रकों में बैठकर गुजरात से जयपुर पहुंच गए. वहीं, जब जयपुर में कोई भी साधन नहीं मिला तो हाईवे से पैदल ही पांचों नागरिक जयपुर शहर की तरफ बढ़ने लगे.
वहीं, इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर उन पांचों पर पड़ी. जिस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से वायरलेस सेट के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
नेपाल निवासी 5 लोग पहुंचे जयपुर
मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया, कि नेपाल निवासी 5 लोग गुजरात से जयपुर पहुंचे हैं, जिन्हें चेकअप के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. नेपाल में किसी परिचित की मौत हो जाने पर पांचों लोग गुजरात से नेपाल जाने के लिए निकले, लेकिन तमाम संसाधन बंद होने के कारण जयपुर से आगे नहीं जा पाए. पांचों को निगरानी में लेकर स्क्रीनिंग के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है.