जयपुर. ग्रेटर नगर निगम जयपुर में गठित खतरा समिति के 21 चेयरमैनों की ओर से कार्यभार संभालने का दौर जारी है. गुरुवार को 5 समिति चेयरमैनों ने कार्यभार संभालते हुए शहर की सफाई, उद्यान विकास और पर्यावरण, गंदी बस्ती सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत अन्य कई वादे किए.
बता दें, गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम जयपुर में 5 समितियों के चेयरमैनों ने कार्यभार ग्रहण किया. अभय पुरोहित ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति, राखी राठौड़ ने उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति, पारस जैन ने फायर समिति, दुर्गेश नंदिनी ने सांस्कृतिक समिति और भारती लख्यानी ने गंदी बस्ती सुधार समिति का कार्यभार संभाला है. सभी समिति चेयरमैनों ने भाजपा विधायक अशोक लाहोटी, विधायक नरपत सिंह राजवी, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा समेत अनेक भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी समितियों के चेयरमैनों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के वादे किए.
यह भी पढ़ेंःप्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया
उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ ने बताया कि उद्यानों का विकास किया जाएगा. शहर में विभिन्न पार्कों को विकसित करने का काम किया जाएगा. पौधारोपण के साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में जयपुर ग्रेटर नगर निगम हरा-भरा नज़र आएगा. फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि फायर सिस्टम जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. फायर सिस्टम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुरुस्त किया जाएगा. कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए अच्छे प्रयास किए जाएंगे, इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
वहीं, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन अभय पुरोहित ने बताया कि सबसे पहले हमारे सामने स्वच्छता सर्वेक्षण खड़ा है. पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो पिछले डेढ़ साल में नगर निगम नरक नगर निगम में परिवर्तित हुआ है उसको अच्छा करके स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर की रैंकिंग अच्छी लाई जाएगी. स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रत्येक नागरिक से आह्वान करते हुए जन जागरूकता के साथ स्वच्छ जयपुर और स्वस्थ जयपुर बनाने का प्रयास किया जाएगा. जयपुर की रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च आए यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.
यह भी पढ़ेंःबिजली कम्पनियों में मंत्रालयिक संवर्गों की सीधी भर्ती के आवेदन शुल्क में कमी