जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की विद्युत समिति चेयरमैन सुखप्रीत बंसल ने मेयर और आयुक्त को गरीब, निराश्रित और दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के लिए, वार्ड विकास के लिए स्वीकृत 50 लाख की राशि में से 5 लाख खाद्य सुरक्षा के लिए उपयोग करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए लिखा. सुखप्रीत बंसल की इस मांग का अन्य 20 पार्षदों ने भी समर्थन किया. इसके बाद उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने भी इस संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए महापौर को लिखा. इसी तरह की कार्य योजना बनाने के लिए में हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर असलम फारुकी ने हेरिटेज महापौर को लिखा.
राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 10 मई से लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जीवन यापन में काफी परेशानी आ रही है. हालांकि राजस्थान सरकार ने विधायकों के वार्षिक फंड में से निराश्रित, दिहाड़ी, गरीब मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा के लिए व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई है. उसी तर्ज पर अब नगर निगम के पार्षद खाद्य सुरक्षा के लिए प्रत्येक वार्ड में 5 लाख की राशि स्वीकृत करने की मांग कर रहे हैं. जहां ग्रेटर नगर निगम में विद्युत समिति चेयरमैन सुखप्रीत बंसल ने ये मांग उठाई. वहीं हेरिटेज नगर निगम में उपमहापौर असलम फारुकी ने इस तरह की कार्य योजना बनाने के संदर्भ में महापौर को लिखा.