जयपुर.राज्य उपभोक्ता आयोग ने दुर्घटना के दौरान कार का एयर बैग नहीं खुलने पर वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही आयोग ने परिवाद व्यय के तौर पर 25 हजार रुपए अतिरिक्त अदा करने के आदेश दिए हैं.
आयोग ने यह आदेश उपेन्द्र नवहाल के परिवाद पर दिए. आयोग ने अपने आदेश में कहा कि परिवादी ने दुर्घटना से पहले वाहन का साढ़े पांच साल तक उपयोग किया है. ऐसे में हर्जाने के तौर पर वाहन की कीमत दिलाना उचित नहीं है. परिवाद में कहा गया कि उसने विपक्षी कंपनी से 20 जुलाई 2012 को 23 लाख 84 हजार रुपए में कार खरीदी थी.