जयपुर. नगर निगम चुनाव परिणाम आ चुके हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की 100 सीट और ग्रेटर की 150 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस के 47 प्रत्याशी जीत कर आए हैं, तो वहीं भाजपा के 43 पार्षद बने हैं. नगर निगम बोर्ड बनाने के लिए हेरिटेज नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस का पूर्ण बहुमत नहीं आ पाया.
पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन हेरिटेज नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत कर आए हैं. ऐसे में जयपुर हेरिटेज में नगर निगम बोर्ड बनाने में निर्दलीय की भी भागीदारी होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की निर्दलीयों पर भी नजर है. पांच निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. निर्दलीय पार्षद जीतने के बाद विधायक अमीन कागजी के साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंचे. जहां पर कांग्रेस का समर्थन किया.
पढ़ेंःनगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में
पांच निर्दलीय पार्षद आने से अब कांग्रेस के पास 52 पार्षद हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस नगर निगम का बोर्ड बनाने के लिए तैयार है. विधायक अमीन कागजी ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 62 से निर्दलीय रोहित कुमार चावंडिया, वार्ड 79 से राबिया बहन गुड़एज, वार्ड 68 से नसीम बानों कांग्रेस में शामिल हुई है. वहीं आदर्श नगर विधानसभा के वार्ड से भी निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस के पास पांच निर्दलीय पार्षद आने से 52 पार्षद हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस का हेरिटेज नगर निगम बोर्ड बनना तय है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं. जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अब वापस अपने परिवार में शामिल हो गए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और क्षेत्र में विकास होगा.