जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व भर में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. देश में अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. इसका सबसे बड़ा असर हवाई मार्ग पर देखने को मिल रहा है.
ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला जारी है. वहीं अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में सुधार नहीं देखा जा रहा है, फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से 23 फ्लाइट का संचालन होना था, लेकिन आज भी पूरी फ्लाइट संचालित नहीं हुई.
जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार को 23 फ्लाइट के शेड्यूल में से 18 फ्लाइट संचालित हुई. जबकि 5 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. फ्लाइट रद्द करने में सोमवार को इंडिगो की 11 में से 10 फ्लाइट संचालित हुई.
वहीं स्पाइसजेट की बात की जाए तो सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की भी 6 में से 5 फ्लाइट का संचालन हुआ. इसके साथ ही एयर इंडिया की 4 में से 1 फ्लाइट संचालित हुई. फ्लाइट रद्द होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि एयरपोर्ट से यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
पढ़ेंःAICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित
जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रही रद्द
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i844 रद्द
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9i 687 रद्द
- एयर इंडिया की हैदराबाद की फ्लाइट Ai -571 रद्द
- स्पाइसजेट की गुवाहाटी की फ्लाइट sg 448 रद्द
- इंडिगो की चेन्नई की फ्लाइट 6e 605 रद्द