जयपुर.राजधानी सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, और इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर राज्य सरकार की ओर से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में राजस्थान सरकार की ओर से लगातार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
ऐसे में राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य सरकार की तरफ से किया जा रहा है. बता दें कि सरकार द्वारा लगातार आमजन को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए भी वैक्सीन को कारगर माना जा रहा है.
पढ़ें:राजस्थान: अब ऑनलाइन मिलेगी कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स उपलब्धता की जानकारी
इसके साथ ही कोविशिल्ड वैक्सीन की 5.5 लाख डोज जयपुर पहुंची है. यह सभी डोज एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर डोज की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके साथ सीएमएचओ ऑफिस के भी आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से वैक्सीन को सीधे सीएमएचओ ऑफिस के लिए रवाना कर दिया गया है. जिसपर सीएमएचओ ऑफिस वैक्सीन की डोज को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा.
एयरपोर्ट पर वैकल्पिक व्यवस्था
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन की खेप पुणे से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अलग-अलग तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. जिसमें एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट पर अलग से एक स्टोर भी बनाया गया है. ऐसे में यदि राज्य सरकार के बनाए गए कोल्ड चैन में वैक्सीन नहीं ले जाई जाती है तो जयपुर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. जिसके अंतर्गत वैक्सीन को रखा जा सकेगा.