राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने दबोचे पांच वाहन चोर, 8 वाहन बरामद - वाहन चोर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने वाहन चुराने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए 8 वाहन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

5 accused of vehicle thief gang arrested, jaipur news
वाहन चोर गैंग के 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 6:06 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने वाली एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. टीम ने गुरुवार को गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए 8 वाहन भी बरामद किए हैं.

गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से हाल ही में मुहाना थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी में लिप्त तस्कर राहुल जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में वाहन चुराने की बात भी कबूली थी. आरोपी राहुल जांगिड़ ने पुलिस पूछताछ के दौरान ये बात कबूली की वो अपने साथी कुंदन सिंह, अजय सिंह, आफताब कुरेशी और राहुल सेन के साथ मिलकर राजधानी जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चौपहिया और दोपहिया वाहन चुराने की वारदात को अंजाम देता है.

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिप्रापथ, मुहाना और श्याम नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर कुंदन सिंह, अजय सिंह, आफताब कुरेशी और राहुल सेन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 7 चौपहिया और 1 दुपहिया वाहन भी बरामद किया.

पढ़ें-सागर हत्याकांड : राजस्थान की जेलों में बंद रहे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार, थाईलैंड से गैंग चला रहा काला जठेड़ी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की ओर से चोरी किए गए वाहनों से मादक पदार्थ और नशीली दवाइयों की तस्करी करने की बात सामने आई है. पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, सीकर और पंजाब में तीन दर्जन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. चुराए गए वाहनों को आरोपियों द्वारा पंजाब और सीकर में बेचने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details