जयपुर.ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की अवैध रुप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने आंधी और जोबनेर थाना इलाके में बड़ा ऑपरेशन चलाकर कई बीघा जमीन में की जा रही अफीम की बड़ी खेती का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से लाखों की संख्या में अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस गुरुवार को भी जोबनेर थाना इलाके में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने बताया कि ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने जोबनेर और आंधी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख अफीम के पौधे जप्त किए हैं. इसके साथ ही जप्त किए गए पौधों का वजन 2500 से 3000 किलो आंका गया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में कुल 9 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिसमें से पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.