राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस एक गलती से रिटायर्ड फौजी ने गंवा डाले 49 हजार, देखिए Video - Money Stolen In SBI Shahpura Branch

शाहपुरा के एसबीआई बैंक में पैसे निकलवाने के बाद कलम वापस लेने के चक्कर में एक रिटायर्ड फौजी ने 49 हजार रुपए गंवा दिए (Retired Man Duped In Jaipur). सीसीटीवी फुटेज ने ये चोरी कैद कर ली है. पुलिस ने क्लिप के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है.

Money Stolen In Bank
बस एक गलती से रिटायर्ड फौजी ने गंवा डाले 49 हजार!

By

Published : Jul 15, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर. शाहपुरा में लपका गिरोह सक्रिय है. क्षेत्र में आए दिन जेबतराशी व बैंक से कैश निकलवाकर आने वाले लोगों के बैग से रुपए निकाल ले जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही घटना गुरुवार को शाहपुरा के बस स्टैंड स्थित एसबीआई बैंक में घटी. यहां बैंक से रुपए निकाल कर बैग में रखकर पेन लेने गए रिटायर्ड फौजी को 49 हजार की चपत लग गई (Jaipur Ex Serviceman lost Money For Pen). इस पूरी वारदात को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है.शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.

सीसीटीवी में दिखा सब:जानकारी के अनुसार टटेरा निवासी रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह शाहपुरा के एसबीआई बैंक में रुपए निकालने आए थे (Money Stolen In SBI Shahpura Branch). यहां उन्होंने बैंक से 49 हज़ार रूपए निकलवाने के बाद बैग में रख लिए. इस दौरान किसी व्यक्ति ने उनसे पेन मांगा जिस पर भवानी सिंह ने उसे पेन दे दिया. कुछ देर बाद भवानी सिंह ने टेबल पर रुपयों से भरा बैग रख दिया और काउंटर के पास खड़े व्यक्ति से पेन लेने चले गए. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचकर बैग से रुपए निकालकर फरार हो गया. चोर ने सफेद शर्ट पहन रखी है और उल्टे हाथ में कड़ा और सीधे हाथ मे काली डोरी पहन रखी है.

Money Stolen In Bank

पढ़ें- Kota Police Action: बैंक में लोगों का चकमा देकर लाखों रुपए चुराने वाली गैंग का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

थोड़ी देर बाद हुआ आभास: कुछ देर बाद भवानी सिंह ने बैग देखा तो चेन खुली मिली. अंदर देखा तो रुपए गायब थे. इस पर उन्होंने शोर मचाया और बैंककर्मियों को सूचना दी. सूचना पर पुलिस थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रामकुंवार, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तथा फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित ने बताया: पीड़ित रिटायर फौजी ने बताया कि घर खर्च और बेटी की विदाई के लिए कैश निकाले थे. बेटी को ससुराल वापस जाना था तो रिवायत के अनुसार कुछ राशि विदाई के रुप में बिटिया कोदेनी थी. इसके अलावा घर के मासिक खर्चे के लिए भी रुपए निकाले थे. उन्होंने कहा- मुझसे एक लड़के ने पैन लिया और जब उससे मैं बैग में पैसे रखकर उस लड़के से पेन वापस लेने गया तो उसी दौरान पैसा गायब कर दिया गया.

Last Updated : Jul 15, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details