जयपुर. शाहपुरा में लपका गिरोह सक्रिय है. क्षेत्र में आए दिन जेबतराशी व बैंक से कैश निकलवाकर आने वाले लोगों के बैग से रुपए निकाल ले जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही घटना गुरुवार को शाहपुरा के बस स्टैंड स्थित एसबीआई बैंक में घटी. यहां बैंक से रुपए निकाल कर बैग में रखकर पेन लेने गए रिटायर्ड फौजी को 49 हजार की चपत लग गई (Jaipur Ex Serviceman lost Money For Pen). इस पूरी वारदात को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है.शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.
सीसीटीवी में दिखा सब:जानकारी के अनुसार टटेरा निवासी रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह शाहपुरा के एसबीआई बैंक में रुपए निकालने आए थे (Money Stolen In SBI Shahpura Branch). यहां उन्होंने बैंक से 49 हज़ार रूपए निकलवाने के बाद बैग में रख लिए. इस दौरान किसी व्यक्ति ने उनसे पेन मांगा जिस पर भवानी सिंह ने उसे पेन दे दिया. कुछ देर बाद भवानी सिंह ने टेबल पर रुपयों से भरा बैग रख दिया और काउंटर के पास खड़े व्यक्ति से पेन लेने चले गए. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचकर बैग से रुपए निकालकर फरार हो गया. चोर ने सफेद शर्ट पहन रखी है और उल्टे हाथ में कड़ा और सीधे हाथ मे काली डोरी पहन रखी है.