राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 49 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश - राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर रजिस्ट्रार जनरल

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को तबादला सूची जारी की है. जिसमें 49 जिला स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले उनकी ओर से किया गया है.

49 judicial officers transferred in jodhpur
49 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

By

Published : Mar 7, 2021, 10:45 PM IST

जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को तबादला सूची जारी करते हुए 49 जिला स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिनमें अनिल बेनीवाल को पोस्को चूरू ,विकास खंडेलवाल पोस्को संख्या तीन जयपुर महानगर 2, अनूप पाठक पोस्को संख्या 1 अलवर, राजेंद्र कुमार द्वितीय को जज, कॉमर्शियल कोर्ट कोटा, धर्मेंद्र शर्मा को जज फैमिली कोर्ट टोंक, कमल छंगाणी को अतिरिक्त निदेशक (अकादमिक) राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर, रामाशंकर वर्मा को रजिस्ट्रार (परीक्षा) राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर शामिल हैं.

इसके अलावा दीपक पांडे को पॉक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर, धीरेंद्रसिंह राजावत को पॉक्सो कोर्ट नंबर 2 कोटा, अजय कुमार भोजक सेशन जज, स्पेशल कोर्ट प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट नंबर 2 जोधपुर मेट्रोपोलिटिन, सुधीर पारीक जिला और सेशन जज बूंदी, मोहिता भटनागर पॉक्सो कोर्ट जोधपुर जिला, सुरेश चंद बंसल पॉक्सो कोर्ट बांसवाड़ा, केशव कौशिक जिला और सेशन जज चित्तौड़गढ़ शामिल हैं.

साथ ही उर्मिला वर्मा जिला व सेशन जज मेड़ता, महेंद्र कुमार सिंघल सेशन जज स्पेशल कोर्ट प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट नंबर 1 जोधपुर, भरतभूषण गुप्ता को जज फैमिली कोर्ट दौसा, दीपक कुमार को जज फैमिली कोर्ट गंगानगर, सुशील कुमार पाराशर जज फैमिली कोर्ट सवाई माधोपुर, मुकेश त्यागी जज फैमिली कोर्ट बांसवाड़ा,नैपालसिंह जज फैमिली कोर्ट चुरू, दलीप सिंह जज फैमिली कोर्ट मेड़ता, माधवी दिनकर जज फैमिली कोर्ट नंबर तीन जयपुर मेट्रोपोलिटिन प्रथम, बुद्धिप्रकाश छंगाणी जज फैमिली कोर्ट सिरोही, रेखा भार्गव फैमिली कोर्ट पाली, राजेश कुमार प्रथम जज फैमिली कोर्ट झुंझुनूं, हरिवल्लभ खत्री जज फैमिली कोर्ट भीलवाड़ा, रूपचंद सुथार जज फैमिली कोर्ट नंबर दो जोधपुर मेट्रोपोलिटिन शामिल हैं.

पढ़ें:मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

इसके अलावा अशोक कुमार तृतीय जज फैमिली कोर्ट नंबर उदयपुर, संतोष कुमार मित्तल जज फैमिली कोर्ट राजसमंद, प्रेमचंद शर्मा जज फैमिली कोर्ट नंबर तीन कोटा, अनिल कौशिक जज फैमिली कोर्ट नंबर एक अजमेर, मनीष अग्रवाल जज फैमिली कोर्ट चित्तौड़गढ़, नाहरसिंह मीणा पॉक्सो कोर्ट चित्तौड़गढ़, अनु अग्रवाल पॉक्सो कोर्ट दौसा, शिवानी सिंह सेशन जज स्पेशल कोर्ट प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट अलवर, दीपा गुर्जर पॉक्सो कोर्ट नंबर एक भरतपुर, भंवरलाल बुगालिया को जिला और सेशन जज डूंगरपुर, तारा अग्रवाल को पॉक्सो कोर्ट धौलपुर शामिल हैं.

वहीं, मसरूर अलाम खान जज एमएसीटी कोर्ट भरतपुर, गोपाल बीजोरिवाल जज एमएसीटी कोर्ट डूंगरपुर, महेंद्रसिंह सिसोदिया जज एमएसीटी कोर्ट नंबर एक उदयपुर, आरती भारद्वाज जज एमएसीटी कोर्ट नंबर दो जयपुर मेट्रोपोलिटिन प्रथम, शहनाज परवीन जज एमएसीटी कोर्ट नंबर एक बूंदी, सुनील कुमार पंचोली जज एमएसीटी कोर्ट राजसमंद राज व्यास जज एमएसीटी नंबर एक जयपुर मेट्रोपोलिटिन द्वितीय, झूमरलाल चौहान जज एमएसीटी कोर्ट सिरोही, मुकेश भार्गव को जज एमएसीटी कोर्ट पाली तथा अर्चना मिश्रा को जज एमएसीटी कोर्ट सीकर में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details