राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं ला रही हैः संजीव बालियान - तीन दिवसीय 48 वीं डेरी इंडस्ट्री कांफ्रेंस

राजधानी में 48वीं डेरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान रहे. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को लेकर कई योजनाएं लाई जा रही है, लेकिन उन योजनाओं को मैं अभी मीडिया के सामने नहीं रख सकता हूं.

48वीं डेरी इंडस्ट्री कांफ्रेंस का आयोजन, 48th Dairy Industry Conference organized
48वीं डेरी इंडस्ट्री कांफ्रेंस का आयोजन

By

Published : Feb 20, 2020, 11:33 PM IST

जयपुर. शहर में गुरुवार को तीन दिवसीय 48 वीं डेरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के बिरला सभागार में पहुंचने पर मंत्री का स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत भी की.

48वीं डेरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन

बता दें कि जयपुर में होने वाला यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडिया डेयरी एसोसिएशन के नॉर्थ जॉन और राजस्थान स्टेट की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं है, उनको मैं आपके सामने अभी नहीं रख सकता हूं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि मैं उन योजनाओं के आपके सामने रखता हूं , तो यह अच्छा नहीं लगता है. मंत्री ने कहा कि यह जो कांफ्रेंस आयोजित की गई है, यह ढाई दिन की कॉन्फ्रेंस है. जिसमें किसान हित को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन भी किया गया है. मंत्री ने कहा कि देश की इंडस्ट्री में जो भी होगा उसके साथ-साथ किसानों को लेकर आगे चलना भी सरकार का कार्य है.

पढे़ं:Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए

मंत्री ने कहा कि यहां जो लोग आए हैं, वह सरकार की एडवाइजरी बॉडी है. यह अपने बिजनेस के साथ सरकार को सलाह देते हैं. मंत्री ने कहा कि उनकी सलाह के हिसाब से ही सरकार आगे बढ़ती है. जब उनसे यह पूछा गया कि इस कॉन्फ्रेंस में किसानों के लिए फीस 5000 रखी गई है, तो उन्होंने कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. आप इसकी जानकारी आयोजकों से ले सकते हैं और वह इसके बारे में बताएंगे. यदि ऐसा कोई मामला है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details