जयपुर. केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को अनलॉक 2.0 की तैयारी के संकेत दिए जाने के बाद रेलवे ने भी कमर का ली है. रेलवे ने भी ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है. हालांकि, इन सभी ट्रेनों को फिलहाल स्पेशल नंबर से ही संचालित किया जाएगा.
पढ़ें:प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930
उत्तर पश्चिम रेलवे (राजस्थान का 90 फीसदी क्षेत्रफल) के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों से कुल 48 ट्रेन चलाई जाएंगी. इनमें 32 ट्रेनें जयपुर से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेन सप्ताहिक ही संचालित की जाएगी, जबकि लॉकडाउन से पहले ये ट्रेनें रोजाना संचालित होती थी.
ट्रेन नंबरसंचालन और गंतव्य स्थानसंचालन का दिन
02987 सियालदाह - अजमेर मंगल, गुरु, शनि
02988 अजमेर - सियालदाह सोम, बुध, रवि
09609 उदयपुर - हरिद्वार सोम, गुरु, शनि
09610 हरिद्वार - उदयपुर मंगल, शुक्र, रवि
02413 अजमेर - जम्मूतवी मंगल, बुध, शुक्र
02414 जम्मूतवी - अजमेर सोम, गुरु, शनि
09601 उदयपुर - न्यू जलपाईगुड़ी शनिवार
09602 न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर सोमवार
02316 उदयपुर -कोलकाता सोमवार
02315 कोलकाता - उदयपुर गुरुवार
09715 जयपुर-लखनऊ मंगल, शुक्र
09716 लखनऊ-जयपुर बुध, शनि
09717 जयपुर - दौलतपुर चौक बुध, शनि
09718 दौलतपुर चौक - जयपुर गुरु, रवि
02968 जयपुर - चेन्नई शुक्र, रवि
02967 चेन्नई - जयपुर मंगल, रवि
02981 कोटा - गंगानगर सोम, मंगल, शुक्र, शनि
02982 गंगानगर - कोटा सोम, गुरु, शुक्र, रवि
02997 झालावाड़ - जयपुर -गंगानगर बुध, गुरु, रवि
02998 गंगानगर - जयपुर - झालावाड़ मंगल, बुध, शनि
09708 गंगानगर - बांद्रा टर्मिनस (अरावली) बुध, शुक्र, रवि
09707 बांद्रा टर्मिनस - गंगानगर मंगल, शुक्र, रवि
04659 दिल्ली - जयपुर - जैसलमेर रोजाना
04660 जैसलमेर - जयपुर - दिल्ली रोजाना
04661 दिल्ली - जयपुर - बाड़मेर रोजाना
04662 बाड़मेर - जयपुर - दिल्ली रोजाना
02466 जोधपुर - इंदौर (रणथंभौर) रोजाना
02465 इंदौर - जोधपुर रोजाना
04854-64-66 जोधपुर - वाराणसी (मरुधर) रोजाना
04853-63-65 वाराणसी - जोधपुर रोजाना
02462 जोधपुर - जयपुर - दिल्ली (मंडोर) रोजाना
02461 दिल्ली - जयपुर - जोधपुर रोजाना