जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट मिलने के बाद आमजन लगातार यात्रा भी कर रहे हैं. वहीं, कुछ दिनों पूर्व राजधानी के जयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात एक आरपीएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था.
48 RPF जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना नेगेटिव जिसके बाद आरपीएफ जवान के संपर्क में आए सभी जवानों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया. जिसमें 48 जवानों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. बता दें कि आरपीएफ जवान के पॉजिटिव आने के बाद सीएमएचओ की टीम ने सभी का रेलवे स्टेशन पर जाकर सैंपल भी लिया था, जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. वहीं, सभी जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें-हमने गठबंधन फर्ज निभाया, संख्या बल के आधार पर BJP का एक प्रत्याशी जीतेगा : RLP विधायक
रिपोर्ट आने के बाद रेलवे ने 48 जवानों को ड्यूटी पर दोबारा से बुला लिया है. गौरतलब है कि रिपोर्ट आने तक सभी को क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश भी दिए गए थे. रेलवे ने सभी 48 जवानों को गणपति नगर स्थित रेलवे स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया था. रिपोर्ट आने तक सभी को कार्य मुक्त रखा गया था. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुंबई से जयपुर आई एक पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने से वह जवान संक्रमित हो गया था.
इसका पता चलते ही उसके 20 सहकर्मी जो ट्रेन में मौजूद थे, उन सभी को उस समय क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. वहीं, सीएमएचओ की टीम ने पॉजिटिव आरपीएफ जवान के बैरेक के सभी लोगों के सैंपल लिए और पॉजिटिव जवान के संपर्क में आए अन्य जवानों के सैंपल लिए. वहीं, अब 48 जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें फिर से काम पर बुला लिया गया है.