जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कुछ शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले वहीं प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 476 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 32 लाख 54 हजार 24 पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक 2798 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
पढ़ें:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना पॉजिटिव, CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
बता दें कि रविवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में सबसे अधिक कोरोना के मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर में 36, अलवर में 12, बांसवाड़ा में 20, बारां में 6, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में, 32 बीकानेर में 5, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ से 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले इसके अलावा दौसा में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 32, गंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 4, जयपुर से 86, जालौर से 4, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 49, करौली से 3, कोटा से 39, नागौर से 6, पाली से 7, प्रतापगढ़ से 11, राजसमंद 23, सीकर से 3, सिरोही से 11 और उदयपुर से 46 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 35 हजार 85 पहुंच गई है.