जयपुर.विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की संसदीय कार्य प्रणाली को समझने और इसकी जानकारी लेने के लिए 18 देशों से 47 प्रतिनिधि भारत के दौरे पर हैं. इन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचकर विधानसभा की संसदीय कार्यप्रणाली को समझा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे.
ताकि समझ समझ सके भारतीय संसदीय प्रणाली-
18 देशों से आए इस प्रतिनिधिमंडल में इन देशों के आला अधिकारी शामिल है. ये प्रतिनिधि मंडल पहले लोकसभा भवन होकर आया हैं. जहां प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने वहां की कार्यप्रणाली को इन्होंने समझा और अब गुरुवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचकर यहां की कार्यप्रणाली कि उन्होंने जानकारी ली.