जयपुर.ऊर्जा विभाग स्मार्ट मीटर के जरिए अब उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने के लिए स्मार्ट बनाएगा. केंद्र सरकार के सहयोग से बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू कर दी गई थी लेकिन इसे गति देने का काम अब शुरू होगा. आरडीएसएस स्कीम के तहत जयपुर डिस्कॉम में ही आने वाले दिनों में करीब साढ़े 47 लाख स्मार्ट मीटर (47 lakh 50 thousand smart meters installed in Jaipur) लगाए जाएंगे.
अब तक लगे साढ़े 3 लाख स्मार्ट मीटर
जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में राजस्थान के 13 जिले आते हैं. यहां अब तक साढ़े 3 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. जयपुर में शुरुआत में प्रताप नगर सहित कुछ इलाकों में प्रायोगिक तौर पर यह मीटर लगाए गए थे लेकिन अब अन्य इलाकों में भी अलग-अलग चरणों में यह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में आरडीएसएस स्कीम के तहत 47 लाख 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
जयपुर डिस्कॉम में लगेंगे साढ़े 47 लाख स्मार्ट मीटर पढ़ें.बिजली मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कार्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगाने को कहा
उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा बोझ, बिजली बचत के लिए रहेंगे जागरूक
जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना की माने तो आने वाला समय स्मार्ट मीटर का है. पूरे देश में बड़े स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नया स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कोई भी अतिरिक्त भार बिजली उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसका 60 प्रतिशत खर्चा केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार वहन कर रही है. सक्सेना के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता बिजली उपभोग के प्रति जागरूक रहेंगे क्योंकि अपने मोबाइल के जरिए ही वह बिजली की खपत की जानकारी हर पल प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा बिजली बंद और शुरू करने या अन्य शिकायत के लिए भी उपभोक्ता को बिल लेकर डिस्कॉम कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सक्सेना ने बताया डिस्कॉम पूरी तरह ऑनलाइन होने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है ताकि उपभोक्ताओं को पूरी सुविधा मिल सके.
पढ़ें.SPECIAL : उपभोक्ता अब ऑनलाइन देख सकेंगे अपने मीटर की रीडिंग, रिमोट कंट्रोल के जरिए भी कर सकेंगे मॉनिटर
स्मार्ट मीटर से डिस्कॉम को मिलेगी यह राहत
स्मार्ट मीटर लगाए जाने का फायदा केवल आम उपभोक्ताओं को ही नहीं बल्कि डिस्कॉम को भी होगा. खास तौर पर नए स्मार्ट मीटर लगने से उसका पूरा डाटा डिस्कॉम के पास रहेगा और ऑफिस में बैठकर मौके पर आए बिना बिजली की खपत से लेकर अन्य सारी गणना डिस्कॉम कार्यालय से हो सकेगी.