जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने जनसम्पर्क सेवा में बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिया है. आदेश में अनुसार 47 कर्मचारियों और अधिकारियों को बदला गया है. गहलोत सरकार में पहली बार इस बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय प्रकोष्ठ के तीनों ही जनसम्पर्क अधिकारियों को बदल दिया गया है और इनके स्थान पर नए पीआरओ लगाए गए (PROs changed in CMO) हैं. एक अन्य आदेश के तहत 10 अधिकारियों के कार्य आवंटन में भी बदलाव किया गया है.
इनका हुआ बदलाव-
- अलका सक्सेना को पंचायत शाखा, पत्रकार कल्याण कोष, मेडिकल आर्थिक सहायता एमआईएस कोर्ट केस अभिलेखागार नीतिगत निर्णय
- अरुण कुमार जोशी को समाचार शाखा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, आरटीआई का जिम्मा
- शिव चंद मीणा को संयुक्त निदेशक क्षेत्रीय प्रचार
- ओमप्रकाश चंद्रोदय को संयुक्त निदेशक विज्ञापन
- महेश चंद शर्मा को संयुक्त निदेशक प्रशासन भंडारण
- नर्मदा इंदौरिया को उपनिदेशक आयोजना पत्रकार कल्याण मुख्यालय जयपुर
- गणपत सिंह नारोलिया को पंचायत शाखा विज्ञापन भुगतान मुख्यालय जयपुर
- देशराज मीणा को पत्रकार कल्याण शाखा मुख्यालय जयपुर
- हेत प्रकाश शर्मा को मुख्यालय जयपुर उद्योग विभाग
- राजेश यादव को पीएचडी विभाग जयपुर
पढ़ें:23 नवनियुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों का हुआ पदस्थापन
इन पीआरओ का हुआ तबादला(Transfer of DIPR employees in Rajasthan) :नर्मदा इंदौरिया को उपनिदेशक आयोजन मुख्यालय जयपुर, मनमोहन हर्ष को उपनिदेशक पंजीयन मुख्यालय जयपुर, लोकेश चंद शर्मा को उपनिदेशक साहित्य मुख्यालय जयपुर, रजनीश शर्मा को पंचायत राज विभाग जयपुर, श्रवण कुमार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, शिप्रा भटनागर को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, मुस्तफा शेख को जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर, तरुण जैन को पीएनबी शाखा मुख्यालय जयपुर, अभिषेक कुमार जैन को राजस्थान आवासन मंडल, देशराज मीणा को मुख्यालय जयपुर, रवि सिंह को कृषि विभाग जयपुर, बृजेश कुमार सांवरिया को सूचना जनसंपर्क कार्यालय भरतपुर, मानसिंह मीणा को सूचना जनसंपर्क कार्यालय जयपुर, हेत प्रकाश शर्मा को पीएनबी शाखा मुख्यालय जयपुर तबादला किया गया है.