राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Major Reshuffle in DIPR: जनसम्पर्क सेवा के 47 कर्मचारियों और अधिकारियों का फेरबदल, सीएमओ से तीन पीआरओ बदले - 47 DIPR employees changed in Rajasthan

जनसम्पर्क सेवा के 47 कर्मचारियों और अधिकारियों को बदला गया (47 DIPR employees changed in Rajasthan) है. एक अन्य आदेश के तहत 10 अधिकारियों के कार्य आवंटन में भी बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय प्रकोष्ठ के तीन जनसम्पर्क अधिकारियों को बदल दिया गया है और इनके स्थान पर नए पीआरओ लगाए गए हैं.

47 DIPR employees changed in Rajasthan
जनसम्पर्क सेवा के 47 कर्मचारियों और अधिकारियों में फेरबदल, सीएमओ से तीन पीआरओ बदले

By

Published : Apr 20, 2022, 6:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने जनसम्पर्क सेवा में बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिया है. आदेश में अनुसार 47 कर्मचारियों और अधिकारियों को बदला गया है. गहलोत सरकार में पहली बार इस बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय प्रकोष्ठ के तीनों ही जनसम्पर्क अधिकारियों को बदल दिया गया है और इनके स्थान पर नए पीआरओ लगाए गए (PROs changed in CMO) हैं. एक अन्य आदेश के तहत 10 अधिकारियों के कार्य आवंटन में भी बदलाव किया गया है.

इनका हुआ बदलाव-

  • अलका सक्सेना को पंचायत शाखा, पत्रकार कल्याण कोष, मेडिकल आर्थिक सहायता एमआईएस कोर्ट केस अभिलेखागार नीतिगत निर्णय
  • अरुण कुमार जोशी को समाचार शाखा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, आरटीआई का जिम्मा
  • शिव चंद मीणा को संयुक्त निदेशक क्षेत्रीय प्रचार
  • ओमप्रकाश चंद्रोदय को संयुक्त निदेशक विज्ञापन
  • महेश चंद शर्मा को संयुक्त निदेशक प्रशासन भंडारण
  • नर्मदा इंदौरिया को उपनिदेशक आयोजना पत्रकार कल्याण मुख्यालय जयपुर
  • गणपत सिंह नारोलिया को पंचायत शाखा विज्ञापन भुगतान मुख्यालय जयपुर
  • देशराज मीणा को पत्रकार कल्याण शाखा मुख्यालय जयपुर
  • हेत प्रकाश शर्मा को मुख्यालय जयपुर उद्योग विभाग
  • राजेश यादव को पीएचडी विभाग जयपुर

पढ़ें:23 नवनियुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों का हुआ पदस्थापन

इन पीआरओ का हुआ तबादला(Transfer of DIPR employees in Rajasthan) :नर्मदा इंदौरिया को उपनिदेशक आयोजन मुख्यालय जयपुर, मनमोहन हर्ष को उपनिदेशक पंजीयन मुख्यालय जयपुर, लोकेश चंद शर्मा को उपनिदेशक साहित्य मुख्यालय जयपुर, रजनीश शर्मा को पंचायत राज विभाग जयपुर, श्रवण कुमार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, शिप्रा भटनागर को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, मुस्तफा शेख को जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर, तरुण जैन को पीएनबी शाखा मुख्यालय जयपुर, अभिषेक कुमार जैन को राजस्थान आवासन मंडल, देशराज मीणा को मुख्यालय जयपुर, रवि सिंह को कृषि विभाग जयपुर, बृजेश कुमार सांवरिया को सूचना जनसंपर्क कार्यालय भरतपुर, मानसिंह मीणा को सूचना जनसंपर्क कार्यालय जयपुर, हेत प्रकाश शर्मा को पीएनबी शाखा मुख्यालय जयपुर तबादला किया गया है.

पढ़ें:सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर और DIPR को आवश्यक सेवा के कार्यालयों की तरह अनुमत श्रेणी में रखने की मांग

इसी तरह हेमंत सिंह को सूचना जनसंपर्क मुख्यालय सवाई माधोपुर, रचना शर्मा को सूचना जनसंपर्क कार्यालय कोटा, अमनदीप को मुख्यालय कार्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ जयपुर, सुरेंद्र कुमार सामरिया को मुख्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय, देवेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ, प्रमोद वैष्णव को सूचना जनसंपर्क कार्यालय जैसलमेर, सोहनलाल को राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम जयपुर, संतोष कुमार मीणा को सूचना जनसंपर्क कार्यालय बूंदी, विपुल कुमार शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चित्तौड़गढ़, प्रवेश परदेशी को सूचना जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर, हेमंत छिपा को सूचना जनसंपर्क कार्यालय भीलवाड़ा भेजा गया है.

पढ़ें:जयपुर: सूचना और जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा बैठक, पत्रकार पेंशन सम्मान योजना शुरू करने पर मिली स्वीकृति

सूरज कुमार बैरवा को सीएनडी मुख्यालय जयपुर, योगेंद्र शर्मा को सीएनडी का मुख्यालय जयपुर, सपना शाह को सीएनडी मुख्यालय जयपुर, मनीष जैन को सूचना जनसंपर्क भरतपुर, संतोष कुमार को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, अनुप्रिया को सूचना जनसंपर्क कार्यालय झालावाड़, धर्मिता चौधरी को नगर निगम जयपुर, राम सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, राजेश यादव को सीएनडी मुख्यालय जयपुर, रविंद्र वैष्णव को सूचना जनसंपर्क कार्यालय पाली, राकेश गुर्जर को सूचना जनसंपर्क निदेशक जयपुर, रणवीर कुशवाहा को सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर दिया गया है. मुस्तफा शेख, तरुण जैन और अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर कर दिया गया है. यह तीनों लंबे समय से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details