जयपुर.राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी के निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है. रिफायनरी में आधारभूत संरचना के अधिकांश कार्यों में तेजी आई है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रिफायनरी राजस्थान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यही कारण है कि राज्य सरकार और रिफायनरी प्रबंधन का संयुक्त प्रयास है कि रिफायनरी परियोजना का कार्य निर्धारित समय सीमा अक्टूबर 2022 तक पूरा कर मार्च 2023 तक व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि कोविड- 19 के कारण प्रभावित कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने की रिफायनरी प्रबंधन द्वारा रणनीति तय की गई है. एसीएस माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एसपीसीएल राजस्थान रिफायनरी की बोर्ड मीटिंग में रिफायनरी परियोजना की प्रगति और रोडमैप के अनुसार तय समय सीमा में कार्य पूरा कराने के सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के इस संयुक्त उद्यम की खास बात यह है कि यहां रिफायनरी और पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स दोनों एकीकृत रूप से बन रहे हैं. रिफायनरी में बीएस VI मानक के उत्पाद का उत्पादन होगा.
यह भी पढ़ें:सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
- डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एसपीसीएल आरआर को तय समय सीमा में रिफायनरी का काम पूरा कर उत्पादन शुरू करने के काम को चुनौती के रूप में लेते हुए आगे बढ़ना होगा. उन्होंने रिफायनरी के अब तक के कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है.
- डॉ. अग्रवाल के मुताबिक....
- रिफायनरी में नौ रिफायनरी और चार पेट्रोकेमिकल सहित 13 प्रोसेस इकाइयां स्थापित होंगी, जिसकी बेसिक डिजाइन इंजीनियरिंग का कार्य पूरा करा लिया गया है.
- रिफायनरी के मुख्य वेयर हाउस का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. क्षेत्र में 58.42 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य हो गया है. साथ ही 78.52 किमी ड्रेनेज निर्माण पूरा हो गया है.
- रिफायनरी साइट पर ही 20 हजार 950 घनमीटर के जलाश्य का निर्माण हो गया है. नाचना और टाउनशीप जलाशय का काम प्रगति पर है.
- बाड़मेर क्रूड ऑयल पाइप लाइन प्राकृतिक गैस एवं पानी की पाइप लाइन बिछाने के सर्वे का काम पूरा हो गया है. वहीं आयातीत अरब मिक्स क्रूड ऑयल पाइप लाइन बिछाने का सर्वे कार्य जारी है.
- बांगूडी से रिफायनरी तक पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है.