जयपुर.तबलीगी जमात प्रकरण में प्रदेश में अब तक चिन्हित किए गए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. वहीं प्रदेश में 500 से भी अधिक लोगों के तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े होने के बाद प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया है और तबलीगी जमात से जुड़े हुए तमाम लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. इस प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारियों की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करने में जुटी हुई है.
एसीएस होम राजीव स्वरूप का कहना है कि तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े हुए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है और इसके साथ ही अन्य लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनकी जांच करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी ऐसी व्यक्ति के बारे में जानकारी हो जो तबलीगी जमात से जुड़ा हो, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.