जयपुर.सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घोषणा की थी कि 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लाभार्थियों को भी फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद अब प्रदेश में चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम (vaccination program) को गति देने के लिए घोषणा करते हुए कहा है कि युवा वर्ग को 45+ श्रेणी की वैक्सीन लगाई जा सकेगी और इसे लेकर प्रदेश के सभी सीएमएचओ को निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इसे लेकर एक निर्देश भी जारी किया है, जिसके तहत जिलों में उपलब्ध वैक्सीन के हिसाब से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकेगा. इसके तहत नागौर, बूंदी, झुंझुनू, अलवर, अजमेर, जयपुर प्रथम, कोटा, सीकर और चित्तौड़गढ़ के स्टॉक में रखी वैक्सीन में से तकरीबन 75 फ़ीसदी का उपयोग 18+ आयु वर्ग में हो सकेगा.