राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 446 नए मामले, 27 मौत - राजस्थान में कोरोना से कुल मौत

जयपुर में शुक्रवार को कोरोना के 446 नए मामले सामने आए. वहीं, 27 मरीजों की कोरोना के मौत हुई है. अब प्रदेश में कोरोना के कुल संख्या 949008 पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में कुल 9023 केस एक्टिव है.

rajasthan news, Rajasthan Corona Update, राजस्थान कोरोना केस
राजस्थान में कोरोना के 446 नए मामले

By

Published : Jun 11, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो रहा हो लेकिन मौत की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा है. राजस्थान में आज जहां 446 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. वहीं आज 27 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया.

राजस्थान में कोरोना के 446 नए मामले

राज्य के जिले वार पॉजिटिव केसों की बात करें तो अजमेर से 8, अलवर से 51, बांसवाड़ा से 3, बारां से 3, बाड़मेर से 12, भरतपुर से 2, भीलवाड़ा से 8, बीकानेर से 24, बूंदी से 2, चितौड़गढ़ से 1, चुरू से 12, दौसा से 2, धौलपुर से 1, गंगानगर से 15, हनुमानगढ़ से 29, जयपुर से 115, जैसलमेर से 7, जालौर से 2, झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 26, जोधपुर से 30, करौली से 7, कोटा से 2, नागौर से 5, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 11, सवाईमाधोपुर से 3, सीकर से 11, सिरोही से 7, टोंक से 4 और उदयपुर में 28 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

Rajasthan Corona Update

पढ़ें-अंधविश्वास के चलते त्रिशुल घोंप कर हत्या, महज 12 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 8799 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वही राजस्थान में कुल 11115045 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 949008 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 9023 केस एक्टिव है.

Rajasthan Corona Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details