राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : गोविन्दगढ़ में 439, सांगानेर में 170 प्रत्याशी मैदान में - जयपुर की खबर

जयपुर में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 609 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में 13 जनवरी को नामांकन भरे गए थे. इनमें से गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 49 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए 679 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

Govindgarh Panchayat Samiti, जयपुर की खबर
चुनाव मैदान में 609 प्रत्याशी

By

Published : Jan 15, 2020, 3:13 PM IST

जयपुर.जिले में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए दो पंचायत समितियों में कुल 609 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जयपुर जिले में द्वितीय चरण में गोविंदगढ़ और सांगानेर में पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. इनमें से गोविंदगढ़ पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 439 प्रत्याशी मैदान में है.

चुनाव मैदान में 609 प्रत्याशी

जिले के गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में 13 जनवरी को नामांकन भरे गए थे. इनमें से गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 49 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए 679 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

इसी तरह से सांगानेर में 31 ग्राम पंचायतों में 233 नामांकन भरे गए. इस तरह से 13 जनवरी को दोनों ही पंचायत समितियों में 912 नामांकन दाखिल किए गए. इनमें से गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 664 और सांगानेर पंचायत समिति में 229 नामांकन सही पाए गए.

पढ़ें- आर्मी डे स्पेशल : पैरों पर LMG बांधकर आखिरी सांस तक लड़े थे वीर योद्धा परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह

बता दें, कि14 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख को गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 225 और सांगानेर पंचायत समिति में 59 नामांकन वापस लिए गए. दोनों ही पंचायत समिति में कुल 284 नामांकन वापस लिए गए. इस तरह से गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 49 पंचायत समितियों में 439 और सांगानेर पंचायत समिति में 31 ग्राम पंचायतों में 170 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं दोनों ही पंचायत समितियों में 22 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details