राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: घट रही एक्टिव केसों की संख्या, 21 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं - Death due to corona in Rajasthan

राजस्थान में शनिवार को कोरोना (Corona Cases in Rajasthan) के 42 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 9,53,334 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 8,949 लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona Cases in Rajasthan, राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 17, 2021, 9:21 PM IST

जयपुर. शनिवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 42 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 8,949 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,53,334 पहुंच गया है.

पढ़ेंःअवसाद में जूझ रहे बच्चों को एहसास कराएं कि वो अकेले नहीं हैं, उनके सोच के साथ सोचना शुरू करें पैरेंट्स: कामिनी शुक्ला

इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 496 रह गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 1, अलवर से 8, बाड़मेर से 1, बीकानेर से 2, गंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 12, जोधपुर से 3, जैसलमेर से 1, सवाई माधोपुर से 1, टोंक से 2 और उदयपुर से संक्रमण के 9 नए मामले देखने को मिले है.

राजस्थान कोरोना ट्रैकर

वहीं, शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरु, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और सिरोही से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details