राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 406 नए पॉजिटिव केस, 7 की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर 37,970 पहुंचा - Rajasthan news

राजस्थान में मंगलवार को 406 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 37,970 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में कुल 640 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Rajasthan Corona Update, राजस्थान में 406 नए कोरोना
कोरोना से अबतक 640 लोगों की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 12:01 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मंगलवार सुबह 406 नए कोरोना केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 970 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक पॉजिटिव मामले अलवर से देखने को मिले हैं. अलवर में सुबह 179 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं अजमेर से 42, अलवर से 179, बांसवाड़ा से 11, बारां 4, बाड़मेर से 16, भीलवाड़ा से 26, दौसा से 2, श्रीगंगानगर से 14, जयपुर से 44, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 13, कोटा से 15, नागौर से 36, सवाई माधोपुर से 1 और अन्य राज्यों से दो पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. साथ ही पाली के 3, जयपुर के 1, जोधपुर के 2 और अन्य राज्य के 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.

राजस्थान में कोरोना के 10,452 एक्टिव केस

25,706 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 14 लाख 17 हजार 882 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 13 लाख 74 हजार 679 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5233 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 26 हजार 878 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 25 हजार 706 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना से अबतक 640 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें.देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 14.83 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

वहीं अब तक राजस्थान में कोरोना से 640 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक राजस्थान में कोरोना के 10 हजार 452 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 7372 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा अब तक 185 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details