राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA UPDATE: प्रदेश में 551 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 40,106 पर...8 की मौत - ईटीवी भारत की खबर

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 551 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,106 पर पहुंच गया है. वहीं, 12 घंटों के भीतर 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 727 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Rajasthan corona update, राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 4, 2020, 11:56 AM IST

जयपुर.मंगलवार को प्रदेश में 551 कोरोना के नए मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,106 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राजस्थान में अब तक 727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. मंगलवार सुबह सबसे अधिक केस अलवर, कोटा, भीलवाड़ा और पाली जिलों में देखने को मिले हैं.

संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 40,106

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 85, बांसवाड़ा से 3, बांरा से 17, बाड़मेर से 37, भीलवाड़ा से 95, बीकानेर से 55, चूरू से 11, डूंगरपुर से 24, जयपुर से 43, जैसलमेर से 3, कोटा से 73, पाली से 72 और उदयपुर से 32 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके अलावा एक पॉजिटिव मामला अन्य राज्य से भी देखने को मिला है.

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1584925 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1538352 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 467 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 32157 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 30568 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

551 नए कोरोना पॉजिटिव केस

पढ़ेंः BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत

वहीं, अब तक प्रदेश में 727 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 13222 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 7996 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details