जयपुर.बीते 2 दिन में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. जहां 19 जुलाई को प्रदेश में 934 रिकॉर्ड पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे, तो वहीं आज यानी 20 जुलाई की सुबह 401 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29835 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है. आज सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव मामले अलवर और राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अजमेर से 81, अलवर से 103, बाड़मेर से 29, बूंदी से एक, जयपुर से 65, जालोर से 53, झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 3, कोटा से 15, नागौर से 27, और सवाई माधोपुर से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.