राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 29,835...अबतक 563 की मौत - corona cases in rajasthan

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह तक प्रदेश में कोरोना के 401 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,835 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 563 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना का कहर,  corona positives in rajasthan
प्रदेश में सोमवार सुबह 401 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jul 20, 2020, 11:32 AM IST

जयपुर.बीते 2 दिन में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. जहां 19 जुलाई को प्रदेश में 934 रिकॉर्ड पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे, तो वहीं आज यानी 20 जुलाई की सुबह 401 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29835 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है. आज सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव मामले अलवर और राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं.

प्रदेश में सोमवार सुबह 401 नए पॉजिटिव केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अजमेर से 81, अलवर से 103, बाड़मेर से 29, बूंदी से एक, जयपुर से 65, जालोर से 53, झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 3, कोटा से 15, नागौर से 27, और सवाई माधोपुर से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 29835

यह भी पढे़ं :SPECIAL: Corona ने लगाया डूंगरपुर रोडवेज पर Break, अब तक 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1231760 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 1195328 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6597 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 21866 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21094 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 563 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. वहीं 7406 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 6606 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 179 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details