जयपुर.शहर में पुलिस की ओर से लॉकडाउन की पूरी सख्ती के साथ पालना करवाई जा रही है. इसके साथ ही जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर शहर में पुलिस की ओर से दोपहर और रात के वक्त अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है. इसके साथ ही तमाम थानों के गश्ती दल और मोबाइल पार्टी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई. पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से जारविस ऐप के माध्यम से तमाम नाकाबंदी पॉइंट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में दोपहर के वक्त 81 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. इसके साथ ही रात्रि के समय नाकाबंदी के साथ ही मोबाइल पार्टी और गश्ती दल की ओर से भी इलाकों में राउंड लेकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम के पास एसीपी की ओर से प्रतिदिन चार से पांच अलग-अलग थाना इलाकों में जाकर नाकाबंदी पॉइंट की चेकिंग की जा रही है और इसके साथ ही उसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को दी जा रही है.