जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में जल्द ही टेक्सटाइल, रक्षा और उड्डयन क्षेत्रों में और अधिक सुविधाओं का विकास होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी श्री वल्लभ पित्ती (एस.वी.पी.) ग्रुप के साथ 4 हजार करोड़ रूपए के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
गहलोत की उपस्थति में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार के उद्योग विभाग और एस.वी.पी. इंटरनेशनल ग्रुप के बीच सहमति पत्र हस्ताक्षरित किया गया. इसके तहत कंपनी की ओर से राजस्थान में रक्षा और एयरोस्पेस परियोजना, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एण्ड ओवरहॉल (एम.आर.ओ) प्रोजेक्ट, एक उड्डयन अकादमी और टेक्सटाइल से संबंधित एक परियोजना विकसित करने का प्रस्ताव है. इस निवेश से प्रदेश में 4 हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, एस.वी.पी. ग्रुप के चेयरमैन वल्लभ पित्ती और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार, तथा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री प्रवीण शैली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,625 वाहन जब्त, 1.74 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला
इससे पूर्व कम्पनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंआयोजित बैठक में निवेश प्रस्तावों के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया. राज्य सरकार इन परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्नवयन हेतु प्रमुख शासन सचिव, उद्योग की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त निवेश और अप्रवासी भारतीय इस समिति के सदस्य सचिव होंगे और प्रबंन्ध निदेशक रीको, निदेशक नागरिक उड्डयन, संबंधित जिला कलेक्टर और एस.वी.पी. इंटरनेशनल गु्रप के प्रतिनिधि सदस्य होंगे.