जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के कारण जनमानस को अपनी जान बचाने का संकट उत्पन्न हो गया था. लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण इधर-उधर भटकना पड़ा था और अब कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अभी से सभी की ओर से पहले से अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य के संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है. कुछ दानदाताओं की ओर से भी पहल की जा रही है.
इसी क्रम में एस एस ग्लोबल एल एल सी फ्यूचर कनेक्टेड और युसटा इंफोटेक की ओर से हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रुपए की लागत के 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेशन में दी है. हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से इन सभी ऑक्सीजन मशीनों को राजस्थान में स्थित अपने सभी मंदिरों, अक्षय पात्र केंद्र और गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में जरुरत के हिसाब से भेजा जाएगा.