राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रुपए की लागत के 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेशन में दी गई - Krishna Movement Jaipur

एस एस ग्लोबल एल एल सी फ्यूचर कनेक्टेड और (Yusata Infotech) की ओर से हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रुपए की लागत के 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेशन में दी है. इन सभी ऑक्सीजन मशीनों को राजस्थान में स्थित अपने सभी मंदिरों, अक्षय पात्र केंद्र और गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में जरुरत के हिसाब से भेजा जाएगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी

By

Published : Jun 6, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के कारण जनमानस को अपनी जान बचाने का संकट उत्पन्न हो गया था. लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण इधर-उधर भटकना पड़ा था और अब कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अभी से सभी की ओर से पहले से अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य के संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है. कुछ दानदाताओं की ओर से भी पहल की जा रही है.

इसी क्रम में एस एस ग्लोबल एल एल सी फ्यूचर कनेक्टेड और युसटा इंफोटेक की ओर से हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रुपए की लागत के 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेशन में दी है. हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से इन सभी ऑक्सीजन मशीनों को राजस्थान में स्थित अपने सभी मंदिरों, अक्षय पात्र केंद्र और गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में जरुरत के हिसाब से भेजा जाएगा.

पढ़ें:महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल

इसके लिए Yusata Infotech ने एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है. जिससे वो आमजन को जरूरत पड़ने पर इन ऑक्सीजन मशीनों को लोगों के उपयोग के लिए भी दिया जा सके और मशीनों का ट्रैक भी रखा जा सके. इस मौके पर युसटा के सीईओ मूलचन्दशर्मा, चैयरमैन अतिक्रमण लक्ष्मण सिंह और जयपुर प्रान्तअध्यक्ष, हिन्दू जागरणमंच के प्रतापभानु भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details