राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 236 - containment zone in jaipur

राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण (corona infection) के 40 नए मामले सामने (40 new corona cases found in Rajasthan) आए. इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 236 पहुंच गई है.

40 corona positive patients found in Rajasthan on 8 december
राजस्थान में मिले 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Dec 8, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर.पिछले कई दिनों से राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 40 पॉजिटिव (40 new corona cases found in Rajasthan) मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला.

बुधवार को प्रदेश में मिले 40 पॉजिटिव (Corona Case In Rajasthan) मरीजों में 25 मामले जयपुर से सामने आए हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में दो, अलवर में चार, बीकानेर में एक, हनुमानगढ़ में 4, जोधपुर और उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 236 पहुंच गई है.

पढ़ें.Corona Spike In Jaipur: राजधानी में कोरोना के बढ़े मामले, अब महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी होगी जिनोम सीक्वेंसिंग

जबकि बुधवार को 24 मरीज रिकवर हुए है. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 119, बीकानेर में 22 अजमेर में 18 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8956 मौतें हो चुकी है और अब तक 954984 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 945792 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

आपको बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं लोगों की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है.

जोधपुर में कोरोना के दो नए मामले, 8 साल का बच्चा भी शामिल

शहर में बुधवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 9 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए केस पूर्व में पॉजिटिव आई वृद्धा के साथ रहने वाले परजिन हैं. इनमें एक की उम्र 41 वर्ष और एक आठ साल का बच्चा शामिल है.

पढ़ें.Genome Sequencing Test in Jodhpur: जोधपुर में भी होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, डॉक्टरों की ट्रेनिंग शुरू

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह के अनुसार दोनों रोगी स्वस्थ हैं. उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है. आवश्यकता हुई तो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. फिलहाल राहत की बात यह भी है की गत दिनों विदेश से आए यात्रियों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं. 125 से ज्यादा ऐसे लोगों की जोधपुर आने के 7 दिन बाद जांच का प्रोटोकॉल तय किया गया है. इसके तहत जिनके 7 दिन पूरे हो रहे उनकी जांच की जा रही है.

जयपुर में बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन, 23 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त

जयपुर में नए वेरिएंट ओमीक्रोन मरीज मिलने के साथ ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अब जयपुर में भी नए कंटेनमेंट जोन (containment zone in jaipur) बनाए जाएंगे और इसके लिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने 23 इंसीडेंट कमांडरों (23 Incident Commander appointed in Jaipur) को नियुक्त किया है. इंसीडेंट कमांडर के साथ पुलिस, मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम भी शामिल होंगी. ये इंसीडेंट कमांडर जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकेंगे.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने थाना क्षेत्र के हिसाब से इंसीडेंट कमांडरों को एरिया बांटे हैं. सभी इंसिडेंट कमांडर प्रशासनिक अधिकारी हैं. नए मरीज मिलने के बाद इंसीडेंट कमांडर अपने साथ शामिल पुलिस, मेडिकल के अधिकारियों से चर्चा कर कंटेनमेंट जोन घोषित करेंगे.

इन्हें दी गई इंसीडेंट कमांडर की जिम्मेदारी

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक प्रथम वीरेंद्र सिंह को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है. इन्हें आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम राष्ट्रदीप यादव को इंसीडेंट कमांडर बनाकर उन्हें गांधी नगर, लालकोठी और मोती डूंगरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है. मालवीय नगर निगम उपायुक्त सुरेश चौधरी को इंसिडेंट कमांडर बनाकर उन्हें मालवीय नगर, बजाज नगर और जवाहर सर्किल थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं जेडीए के जोन 10 के उपायुक्त ओमप्रकाश थानवी को खो-नागोरियान थाने और सांगानेर उपखंड अधिकारी राजेश नायक को इंसीडेंट कमांडर बनाकर सांगानेर और मालपुरा गेट थाने की जिम्मेदारी दी गई है. सांगानेर नगर निगम ग्रेटर की उपायुक्त संगीता मीणा को प्रताप नगर और रामनगरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह से जेडीए उपायुक्त जगत राजेश्वर को वैशाली नगर और चित्रकूट थाने और जेडीए जोन 11 के उपायुक्त प्रवीण अग्रवाल को महिंद्रा सेज और बगरू थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें.Amit Shah visit to Jaipur: 4 जिलों के पंचायत चुनावों में होगी अमित शाह 'मंत्र' की परीक्षा, BJP के मिशन-2023 की तैयारियों का मिलेगा फीडबैक

जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण प्रतिभा पारीक को करणी विहार और भांकरोटा की जिम्मेदारी दी गई है. उपखंड अधिकारी जयपुर राकेश कुमार मीणा को इंसीडेंट कमांडर बनाकर उन्हें सदर, बनीपार्क और सिंधी कैंप थाने की जिम्मेदारी दी गई है. झोटवाड़ा नगर निगम उपायुक्त सीमा शर्मा को झोटवाड़ा और विश्वकर्मा, मुरलीपुरा नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त संतोष गोयल को मुरलीपुरा एवं हरमाड़ा, जेडीए जोन 12 के नरेश सिंह तवर को करधनी और कालवाड थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

जेडीए उपायुक्त रामरतन शर्मा को इंसीडेंट कमांडर बनाकर मानसरोवर एवं शिप्रा पथ थाने और सहायक कलेक्टर जयपुर द्वितीय विष्णु कुमार गोयल को सांगानेर सदर और मुहाना थाने की जिम्मेदारी दी गई है. उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर दक्षिण लक्ष्मीकांत कटारा को ज्योति नगर, अशोक नगर एवं विधायक पुरी की जिम्मेदारी दी गई है.

उप महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांक जयपुर तृतीय राम अवतार गुर्जर को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त कर उन्हें सोडाला, महेश नगर और श्याम नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. आमेर की सहायक कलेक्टर अपर्णा शर्मा को शास्त्री नगर, विद्याधर नगर एवं भट्टा बस्ती, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक द्वितीय भगवत सिंह को कोतवाली एवं नाहरगढ़, सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक आमेर मनीषा लेघा को संजय सर्किल और जालूपुरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें.कांग्रेस की महंगाई रैली नहीं बल्कि कोरोना लाओ रैली है - अशोक लाहोटी

वहीं सहायक कलेक्टर जयपुर प्रथम अर्शदीप बराड़ को माणक चौक और सुभाष चौक, उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर मनीष फौजदार को गलता गेट और रामगंज थाने और उपखंड अधिकारी आमेर प्रियव्रत सिंह चारण को ब्रह्मपुरी और आमेर थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

यह इंसीडेंट कमांडर राजस्थान सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी की गई कोविड गाइड लाइन की पालना भी करवाएंगे. साथ ही यह अधिकारी कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजेंगे.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details