जयपुर.मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों की जयपुर में अभी बाड़ेबंदी चल रही है. इस बीच अब खबरे आ रही हैं कि गुजरात के विधायकों को भी राजस्थान ही लाया जाएगा. माना जा रहा है कि आगामी राज्यसभा चुनावों को देखते हुए क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए पार्टी ऐसा कर रही है.
जानकारी के अनुसार राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले तमाम गुजरात के विधायकों को राजस्थान लाया जाएगा. गुजरात नॉर्थ और गुजरात सेंट्रल के विधायकों को सड़क मार्ग से उदयपुर ले जाया जाएगा. वहीं 20 विधायकों को रात 8:00 बजे जयपुर लाया जाएगा. हालांकि, उन्हें जयपुर और उदयपुर में कहां ठहराया जाएगा यह अभी तय नहीं है.